आठ सितम्बर को पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : बिहार सरकार से मानदेय बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बाबा विशु राउत इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रिंकू रॉय ने की।बैठक में सरकार से मानदेय सेविका को 24000 और सहायिका को 18000 प्रतिमाह किया जाए समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
इस दौरान प्रखंड अध्यक्षया श्री रिंकू रॉय ने बताई कि बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति पटना बिहार के आवाह्न पर रविवार को हमलोगों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आठ सितंबर को होनेवाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। आठ सितंबर को पटना में होने वाली प्रदर्शन, इससे सरकार नहीं मानती है तो इससे भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
बैठक में सचिव विनीता कुमारी, प्रखंड कोषाध्यक्ष रीना कुमारी,कुमकुम कुमारी, नुजहत प्रवीण, अबेदा खातून, सरवरी खातून, करुणा कुमारी, रूपा कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजू कुमारी,सहित कई सेविका-सहायिकाएं उपस्थित रहीं. सभी ने आगामी आंदोलनों में एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया.
0 Comments