चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : फुलौत थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत में डूबने से एक करीब बीस वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई।घटना के संदर्भ में बताया गया कि फुलौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत फुलौत वॉर्ड नंबर एक निवासी हीरालाल मल्लिक के करीब 14 वर्षीय पुत्र रणजीत कुमार रविवार की देर संध्या में पदेय पुल के समीप अपने सूअर को चढ़ा रहे थे इसी दौरान रणजीत का पैर पानी में फिसल गया
जिससे वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों द्वारा रणजीत के शव को खोजबीन कर निकाला गया जबकि परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के परिजन के चीत्कार ने आसपास का माहौल गमगीन कर दिया
वही घटना के बाद फुलौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है।इस बाबत अंचल अधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य कागजात की प्रक्रिया पूरी कर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
0 Comments