Top News

खाद दुकानदार को दबंगो ने पीटा देशी कट्टा गोली बरामद


पूर्णिया से विकास कुमार झा की रिपोर्ट

बलिया ओपी अंतर्गत बलिया में नाथ बाबा फर्टिलाइजर्स से खाद ले जा रहे किसान से और खाद दुकानदार से दबंगो ने मारपीट की है। इस घटना में दबंगो का एक देशी कट्टा गिर गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिवा गया है। खाद दुकानदार अभिषेक सिंह के द्वारा दिए आवेदन में 3 लोगो को आरोपी बनाया गया है।


दिए आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके यहां से एक किसान उर्वरक ले जा रहा था, जिस क्रम में बलिया धार के समीप  बाबुल कुमार, प्रमोद सिंह और राहुल सिंह के द्वारा खाद को लेकर उक्त किसान को डराया और धमकाया जा रहा था। जिसके बाद किसान के द्वारा उन्हें इसकी सूचना दी गई। 


उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर जब वे बलिया धार के समीप पहुंचे उनके ऊपर राहुल सिंह के द्वारा देशी कट्टा से फायर कर दिया गया ,जिसमें वह बाल-बाल बच गए फिर उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दिया। जिसके बाद उनके परिवार वाले पहुंच गए और राहुल सिंह से हाथापाई होने लगा इसी क्रम में राहुल सिंह के हाथ से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस पकड़ा गया,छीना झपटी के क्रम में सभी लोग भागने में सफल रहे। जिसके बाद अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा बलिया ओपी में मामला दर्ज करवाया गया है।


वहीं इस मामले में धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है मामले को लेकर दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है जांच कि जा रही है। वही बलिया ओपी अध्यक्ष हरेराम यादव ने बताया दोनों पक्षों से आवेदन मिला है, मामला दर्ज कर लिया गया है, आर्म्स कि जांच कि जा रही है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post