Top News

स्टार सीमेंट ने पूर्णिया के कई लोगो को बना दिया लखपति


पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

पूर्णिया: स्टार सीमेंट की जब देश मे शुरुआत हुई थी तो "हम है तैयार" का स्लोगन दिया था। जिसपर कई लोग समझ नहीं पा रहे थे आखिर यह किस चीज का विज्ञापन है। लेकिन आते के साथ ही स्टार सीमेंट ने कई लोगो की किस्मत भी बदल दी। 


जी हाँ हम बात कर रहे है स्टार सीमेंट की "किस्मत की बोरी" स्किम की, जिससे रोजाना देश के कई हिस्से में लोग लखपति बन रहे है। स्टार सीमेंट की अच्छी गुणवत्ता के साथ साथ "किस्मत की बारी" स्किम लोगो को अब भाने लगी है। स्टार सीमेंट ने पूर्णिया के भी कई लोगो की किस्मत बदल दी है। गुलाबबाग स्थित स्टार सीमेंट के थोक बिक्रेता ग्रीन सेंटर के प्रोपराइटर कुमार रंजन ने बताया कि स्टार सीमेंट खरीदार को 5 रु से लेकर 1 लाख तक नगद का गिफ्ट दे रही है। अगर कोई खरीदार उनके यहाँ से स्टार सीमेंट ले जाता है तो प्रति बोरा में कोई न कोई कूपन निकलता है तो आपको लखपति बना सकता है। 


वहीं स्टार सीमेंट के खरीद से गुलाबबाग दमका चौक निवासी ललन कुमार को 1 लाख, पूर्णिया सिटी निवासी मो.नजबुल को 50 हजार और   प्रभात कॉलनी निवासी शिल्पी रानी को 10 हजार रुपया का कूपन बोरा के  अंदर से निकला है। वही सभी ग्राहकों को कंपनी ने चेक प्रदान किया। इस मौके पर स्टार सीमेंट के डीजीएम बिहार शुभांकर दास, डिप्टी मैनेजर दीपक कुमार, सेल्स ऑफिसर मो.शहीद आलम एवं स्टार सीमेंट के थोक बिक्रेता ग्रीन सेंटर के प्रोपराइटर कुमार रंजन आदि उपस्थित थे। 


एक लाख का नगद पुरस्कार पाकर दमका चौक निवासी ललन कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान के आगे फर्स प्लास्टर करने के लिए 10 बोरा सीमेंट खरीदा था। चुकी सीमेंट अच्छी है इसलिए खरीदा था, मगर उन्हें पता नहीं था कि इसमें इनाम भी मिलेगा, नव वर्ष में लखपति बनकर उन्हें अच्छा लग रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post