Top News

बच्चें को काट लिया साँप तांत्रिक घंटो करता रहा तंत्र-मंत्र, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

 


कुरसेला/सिटीहलचल न्यूज़ 

कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत देवीपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की देर शाम गांव में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों के मुताबिक, बच्चा अपने घर के पीछे स्थित लोहे की सीढ़ी के पास खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कहीं से निकले जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। बच्चे की दर्दभरी चीख सुनकर परिवार और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घबराए परिजन सही इलाज के बजाय बच्चे को स्थानीय झाड़-फूंक करने वाले के पास लेकर चले गए, जहां काफी देर तक उपचार का ढोंग चलता रहा


लेकिन बच्चे की हालत बिगड़ती गई। आखिरकार देर से ही सही, परिजन उसे कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।मृतक बच्चे की पहचान तीन वर्षीय आशीष आनंद के रूप में हुई है, जो बच्चन कुमार का पुत्र था। पिता ने गमगीन हालत में बताया कि उनके घर पर उस समय लोग कम थे। घबराहट और नासमझी में वह झाड़-फूंक कराने चले गए। अगर बच्चे को सीधे स्वास्थ्य केंद्र ले जाते, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आज भी अंधविश्वास के कारण लोग झाड़-फूंक पर भरोसा करते हैं, जिससे कई बार गंभीर हालात में मरीज की जान चली जाती है

स्वास्थ्य विभाग ने भी कई बार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपील की है कि सांप काटने जैसी आपात स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए, ताकि समय रहते सही इलाज मिल सके। वही डॉक्टर ने बताया कि बच्चा अगर सही समय पर अस्पताल पहुंचता तो यहां स्नेक बाइट की सूई परचूर मात्रा में उपलब्ध है जान बचाई जा सकती थी मगर अस्पताल आने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने पुनः परिक्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि सांप काटने पर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे किसी भी झार फुंक के चक्कर में ना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post