Top News

मुसलमान अब बहकावें में नहीं आएंगे, सत्ता के लिए वोट करेंगे: ओबैसी

 

अमौर/सिटिहलचल न्यूज

अमौर विधानसभा क्षेत्र के सरबेली हाई स्कूल मैदान बड़ा ईदगाह में एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष में असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान को भारी मतों से विधायक बनाने का काम करें, अमौर एवं बैसा ब्लॉक की बदहाल स्थिति व पिछड़ेपन को अख्तरुल ईमान ही बदल सकते हैं , असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा संबोधित करने के दौरान किसानों, मजदूरों, नौजवानों, माताओं, बहनों, सीमांचल की भीड़ से सीधा सवाल किया, उन्होंने कहा कि सीमांचल की आवाज को अब सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है आगे कहा कि यदि वे चाहते हैं कि उनके मुद्दे विधानसभा में मजबूती से उठें, तो उन्हें अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा


ओवैसी ने कहा कि मुसलमान अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं। दशकों से मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल सत्ता हासिल करने के लिए किया गया, लेकिन बदले में इस समुदाय को सिर्फ उपेक्षा मिली। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी, मुसलमानों को अब अपना हक खुद लेना होगा। जनसभा में स्थानीय प्रशासन भीड़ पर मुस्तैदी के साथ नजर बनाए हुए थी, जनसभा के दौरान एआईएमआईएम चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी अख्तरुल ईमान हाजी जैनुल आबदीन हाजी खलील मुन्ना मुस्ताक आजम रब्बानी फरहान यजदानी सरबर खान मनौवर आलम सादिक आलम तकसीर आलम अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post