Top News

अब्दुल जलील मस्तान को जीताने से ही अमौर विधानसभा का होगा चौतरफा विकास:- पप्पू यादव

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां :-अमौर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं, इसी कड़ी में पुर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बैसा प्रखंड के बोलान हाट में अमौर विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के लिए वोट देने की अपील की, उन्होंने अपने संबोधन में  रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि कि मौजूदा सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, यहां के लोगों की तरक्की नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि ये बिहार के लोगों के लिए सुनहरा मौका है कि सभी लोग एकजुट होकर इस सरकार को बदलने का काम करें,  उन्होंने कहा कि भारी जन-सैलाब परिवर्तन की लहर है,एक बार जलील मस्तान साहब के लिए अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं,इन्हें जीत दर्ज कर मंत्री बनाने का काम करेंगे,  अमौर विधानसभा में विकास का एक नई गाथा लिखा जा सके इस क्षेत्र में कई ऐसे कार्य है जिनका होना जरूरी है


डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा, अमौर विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने का कम किया जाएगा,  चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इंसानियत का पैगाम देती है। जनता के हर मुद्दों पर आवाज उठाती है, उन्होंने औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबादी बिरयानी को चुनाव के समय ही सीमांचल याद आती है। उन्होंने युवाओं से जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस की गरीबों और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख किया, सरकार बनने पर एक एक परिवार को सरकारी नोकरी दिया जाएगा, 30000 रूपये खाते में भेजे जाएंगे

इस दौरान मुजफ्फर गुर्जर, डा सोएब अख्तर,पूर्व प्रमुख प्रवेज आलम ,महफूज आलम,अबु शायम, गुलाम रब्बानी हरिपुरी, बिरेन्द्र झा, पूर्व मुखिया आसिफ,शमसाद आलम,इकबाल,हैदर आलम, संजीर आलम,अब्दुल,शमीम आलम,जाहिद आलम, मिन्हाज आलम, मजहर आलम , जमशेद आलम , शाहनवाज़ आलम , फिरदोश आलम अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थेl

Post a Comment

Previous Post Next Post