Top News

बिहार ने जो विकास का रफ्तार पकड़ा है उसे रुकने नहीं देना है :निरहुआ

 

 ठाकुरगंज /सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता

किशनगंज : शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ठाकुरगंज  विधानसभा के चुरली  खेल मैदान में जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल के समर्थन में बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ने जो विकास का रफ्तार पकड़ा है उसे रुकने नहीं देना है ।पुर्व निर्धारित कार्यक्रम से ढाई घंटा विलम्ब से पहुंचने के बावजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल के लिए वोट मांगा और  पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा की  एक बार और एनडीए पर भरोसा करें और ठाकुरगंज विधानसभा में एनडीए के उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल  को समर्थन दें ।इस दौरान अपने कई गीतों को प्रस्तुत करते हुए लोगो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया


उन्होंने कहा “माहौल बहुत सकारात्मक है और जनता एन डी ए के साथ खड़ी है। एनडीए सरकार ने जो विकास किया है, उससे लोगों में खुशी है और यही कारण है कि एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही है।”सभा स्थल पर निरहुआ को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में निरहुआ की एक झलक पाने की उत्सुकता इतनी अधिक थी कि उनका ध्यान भाषणों से ज्यादा निरहुआ पर था।सभा में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या मौजूद थी।निरहुआ ने अपने लोकप्रिय अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया

इस दौरान जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल , जदयू नेता नौशाद आलम , किशनगंज मुख्य पार्षद इन्द्र देव पासवान, ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, प्रमोद राज चोधरी, मुखिया मुन्ना सिंह, जदयू नेता अहमद हुसैन, निजामुद्दीन,भाजपा नेता कोशल किशोर यादव, अरुण सिंह, नजरुल हक, पार्षद मयंक शंडलिय,दिना नाथ पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोतम चंद्रवंशी, अमरजीत पासी के अलावे भाजपा जदयू के पदाधिकारी मोजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post