किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता
किशनगंज : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर, किशनगंज में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज के साथ साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थित ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति की भावना का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कर इस ऐतिहासिक गीत को सेलीब्रेट करना अत्यंत हर्ष का विषय है। यह गीत हमारे देश और राष्ट्र के प्रति हमारी गहरी भावना एवं समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति का भाव बचपन से ही विकसित होता है, इसलिए बच्चों को प्रारंभ से ही यह सीख मिलनी चाहिए कि जो भी कार्य करें
उसमें राष्ट्र और समाज के हित को सर्वोपरि रखें।जिला पदाधिकारी ने आगे कहा कि आगामी 11 नवम्बर को मतदान दिवस है। किशनगंज जिले के सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान न केवल हमारा मौलिक अधिकार है, बल्कि यही हमारे लोकतंत्र की मज़बूती का आधार भी है।उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतंत्र में एक मिसाल प्रस्तुत करता है, क्योंकि हम सभी चुनाव के पर्व को एक महापर्व की तरह मनाते हैं। प्रत्येक मतदाता का वोट अत्यंत मूल्यवान है और एक-एक वोट से ही लोकतंत्र की दिशा एवं आगामी पाँच वर्षों की नीतियाँ निर्धारित होती हैं। इसलिए सभी मतदाता मतदान केंद्र जाकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाएं।गायन कार्यक्रम के पश्चात स्वीप कोषांग के तत्वावधान में उपस्थित सभी कर्मियों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी ने शपथ ली कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।इसके उपरांत मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें मतदान के महत्व को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया
यह रथ जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देगा।कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के बच्चों, ताइक्वांडो टीम एवं उपस्थित कर्मियों ने जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी ली। बच्चों एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती सुनीता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी सह – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री आलोक कुमार भारती, विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अनेक अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment