टेढ़ागाछ/सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में गुरुवार देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने नेपाल की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर जिसपर कद्दू बीज लोड था को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से प्रतिदिन रात के अंधेरे में 25 से 30 ट्रैक्टर एवं पिकअप वाहन बेरिया बॉर्डर से भारत की ओर अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं। इन वाहनों से कद्दू बीज, सेब एवं अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई की जाती है।वही गुरुवार देर रात्रि को जब नेपाल की ओर से कद्दू बीज लदा ट्रैक्टर बेरिया गांव की ओर बढ़ रहा था, तो स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना तुरंत जिला पदाधिकारी, फतेहपुर थाना और एसएसबी 12वीं बटालियन के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर फतेहपुर थाना पुलिस एवं एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की
खनियाबाद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो ने बताया कि यह अवैध गतिविधि कोई नई नहीं है, बल्कि तीन महीनों से बेरिया सीमा मार्ग से लगातार रात में अवैध रूप से माल की ढुलाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सीमा पर एसएसबी की सघन गश्ती और रात्रि चौकसी बढ़ाई जाए, ताकि सीमा पार होने वाली इन गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीण जय किशोर सिंह और रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के बाद नेपाल के गौरीगंज इलाके से 25 से 30 ट्रैक्टर एवं पिकअप वाहनों का जत्था बेरिया गांव के रास्ते भारत में प्रवेश करता है
उन्होंने कहा कि ग्रामीण रातभर जागकर इन गतिविधियों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण तस्कर बेखौफ हैं। फिलहाल एसएसबी 12वीं बटालियन और फतेहपुर थाना की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच में जुटी है। पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों द्वारा विधि सम्मत कारवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है



Post a Comment