Top News

बलौरा घाट पर 4 वर्षीय बालक पानी में डूबा

 

एसडीआरएफ टीम शनिवार को करेगी सर्च ऑपरेशन

चौसा/अंसार आलम  

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के फुलौत थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत स्थित अमनी गांव के बलौरा घाट में शुक्रवार को एक 4 वर्षीय बालक पानी में डूब गया। बालक की पहचान अमनी वार्ड संख्या 12 निवासी प्रकाश मुनि के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है।सौरभ के पिता प्रकाश मुनि ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनके दोनों बच्चे शौच के लिए बलौरा घाट गए थे। कुछ देर बाद बड़ा बेटा घर लौट आया और उसने छोटे भाई के पानी में डूबने की जानकारी दी


सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत बलौरा घाट पर इकट्ठा हुए और बच्चे की तलाश में गोताखोरी शुरू की। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भी सौरभ का कोई सुराग नहीं मिल पाया।इसके बाद मोरसंडा ग्राम पंचायत के मुखिया शेखर पासवान ने चौसा के सीओ उदयकांत मिश्र को घटना की जानकारी दी। सीओ उदयकांत मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही मधेपुरा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है।एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक चौसा पहुंच जाएगी और शनिवार को पानी में सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। बालक के पानी में डूबने की घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post