Top News

कुरसेला एनएच पर 24 घंटे में 2 की सड़क दुर्घटना में मौत

कुर्सेला/सिटीहलचल न्यूज़ 

कटिहार जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना के 24 घंटा के अंदर दो की मौत।पहली घटना पवई स्थित इमली चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार, देवीपुर निवासी 40 वर्षीय उमेश मुंडा अपने बहन के घर जा रहे थे। इसी दौरान इमली चौक पवई के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि मौके पर ही उमेश मुंडा की मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार राजेश मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया


मृतक उमेश मुंडा अपने पीछे पत्नी रेखा देवी एवं चार पुत्रियां मीनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी, राशि कुमारी और मधु कुमारी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रेखा देवी ने बिलखते हुए कहा, “मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई। अब चार बेटियों का लालन-पालन और बड़ी बेटी की शादी कैसे करूंगी, कुछ समझ नहीं आता।” इस हृदयविदारक घटना से पूरा देवीपुर मुसहरी टोला शोक में डूब गया है।वहीं दूसरी घटना में महिला अंजू देवी, पति सुरेश मंडल, ग्राम मोरसंडा, थाना कुर्सेला की निवासी, कुर्सेला-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अहले सुबह गेरू घाट के पास गंभीर रूप से घायल हो गईं

स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि महिला के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर थे और उन्हें बेहोशी की हालत में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसकी रास्ते में कटिहार जाने के क्रम में मृत्यु हो गई। वही शव की पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही थी।वही शव पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।।

Post a Comment

Previous Post Next Post