Top News

महिलाओं और युवाओं ने ब्यवस्था परिवर्तन के लिए जनसुराज को वोट किया हैं: पप्पू सिंह

 पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद उदय सिंह ने शुक्रवार को पूर्णियां में अपने निजी निवास में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सभी सात विधानसभा उम्मीदवारों का औपचारिक परिचय कराया गया। जन सुराज के ज़िलाध्यक्ष राकेश यादव ने सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया। इनमें पूर्णिया से संतोष सिंह, अमौर से अफ़रोज़ आलम, बायसी से शाहनवाज़ आलम, रूपौली से आमोद मण्डल, धमदाहा से राकेश यादव, क़सबा से इत्तेफाक आलम (मुन्ना), बनमनखी से मनोज ऋषि तथा कोढ़ा विधानसभा से निर्मल पासवान शामिल रहे


प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि कुछ लोग जन सुराज को सिर्फ़ वोट-कटवा कहकर आंक रहे हैं। लेकिन अगर आप आंकड़े देखें तो बिहार में इस बार अप्रत्याशि वोट जनसुराज को मिला है। उन्होंने कहा कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ने पर कुछ लोग SIR से जोड़ रहे तो कुछ महिलाओं को मिले 10 हजार रुपये से, जबकि यह वोट ब्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं ने भी जनसुराज को दिया हैं। 14 को जनसुराज की सरकार बनेगी और राजनीतिक पंडित देखते रह जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post