Top News

इस बार युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार को मतदान करें: तेजस्वी

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा के हाईस्कूल क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमकर एनडीए पर हमला बोला। बोले— “सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार की गारंटी, मां-बहनों को माय बहिन योजना से 14 जनवरी को एकसाथ ₹30 हजार। इसी डर से 37 साल के नौजवान को रोकने के लिए एनडीए ने 30 हेलिकॉप्टर मेरे पीछे लगा दिए हैं।”तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण में बिहार की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा मतदान कर दिया है। “एनडीए की विज़नलेस सरकार का एक ही एजेंडा है— बिहार के युवाओं को बेरोजगार बनाकर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने भेजो। इसलिए इस बार का चुनाव बेरोजगारों की लड़ाई है, युवाओं की नई दिशा है। राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को जिताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का कानून लागू होगा,” तेजस्वी ने मंच से ऐलान किया।तेजस्वी ने नारा दिया— “राशन चोर, कमीशनखोर— धमदाहा छोड़।” उन्होंने कहा कि जनता अब ठगी और झूठे वादों के दिन खत्म करने का मन बना चुकी है


पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार चल पड़ी है। “धमदाहा और पूर्णिया की जनता महागठबंधन को वोट देकर इसकी रफ्तार और तेज कर दे। इस बार दो-चार नहीं, इतिहास लिखने वाला जनादेश होगा।”सभा में पान समाज के नेता आईपी गुप्ता ने कहा कि राजद ने सदैव हाशिये के समाजों की आवाज बुलंद की है। “पान समाज का हर वोट अपने हक और सम्मान की लड़ाई को मजबूत करेगा।”मंच से राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा— “धमदाहा विकास चाहता है, बदलाव चाहता है। आपका एक-एक वोट नई सरकार, नया भविष्य तय करेगा।”सभा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती और सीमा कुशवाहा के गगनभेदी नारे— “राशन चोर धमदाहा छोड़” —पर समर्थक झूम उठे और मैदान तालियों से गूंज उठा।मंच पर पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव, पूर्व प्रमुख बालो यादव, पूर्व मुखिया मोहम्मद यूनुस, जिला परिषद अशोक हांसदा सहित सपा के दो राज्यसभा सांसद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post