Top News

कल तारीफ आज मोदी पर दहाड़े पप्पू यादव, कहा-56 इंच का मोदी का सीना नहीं, फिर दे डाली चुनौती



पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने कल मंच पर प्रधानमंत्री मंत्री के सामने खूब तारीफ की थी। वहीं आज फिर उनपर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 11 साल में पूर्णियां में मोदी जी पूर्णियां में एयरपोर्ट नहीं बनवा पाये। यह पप्पू यादव की देन है कि पूर्णियां में एयरपोर्ट बन गया। वही उन्होंने प्रधानमंत्री जी को ही चुनौती दे डाली और कहा कि हैं हिम्मत तो भागलपुर, रक्सौल, मुजफ्फरपुर का एयरपोर्ट बनवाकर दिखा दीजिये

वही उन्होंने कहा कि 11 साल से देश मे आपकी सरकार हैं, फिर क्यों नहीं घुसपैठियों को निकाल पाये, उन्होंने कहा कि किसने आपको घुसपैठियों को निकालने से रोका है, क्या नेहरू जी राहुल गाँधी ने रोका हैं?इसका मतलब आप मे 56 इंच का सीना हैं ही नहीं। पप्पू यादव ने कहा कि मोदी जी हर चुनाव में नफरत का बीज बोते हैं, जबकि सीमाँचल में घुसपैठिया है ही नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post