Top News

किशनगंज पुलिस ने 357.96 लीटर विदेशी शराब जब्त की: पाठामारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर एक कार भी पकड़ी गई

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज पुलिस ने एक बड़ी कारवाई की है। जहां पाठामारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर 357.96 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान एक कार (वाहन सख्या -WB77A1771) भी जब्त की गई, हालांकि उसका चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में पाठामारी थाना पुलिस हाईवे के निकट अमलझारी के पास वाहन जांच कर रही थी


जांच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन (WB77A1771) का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 357.96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इस संबंध में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पाठामारी थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

छापामारी दल में पाठामारी थाना के थानाध्यक्ष सोना कुमार, सिपाही धनंजय साह , सिपाही सहीम अंसारी और चालक पिताम्बर कुमार शामिल रहे। गौरतलब हो कि, यह तस्करी बंगाल से बिहार में की जाने वाली थी। जहां गाड़ी बंगाल के दार्जिलिंग का बताया जा रहा है। दार्जिलिंग से अक्सर किशनगंज में शराब के तस्कर पकड़े जाते है, सीमा क्षेत्र होने के किशनगंज में अक्सर तस्करी के वारदात दिखते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post