कटिहार/सिटी हलचल न्यूज
चुनाव से पहले कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड में मंगलवार के रात्रि पुलिस ने शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए 13 शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कुल 13 पियकरो को पकड़ा गया है
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार इस पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। वही लगातार कारवाई से शराब कारोबारी एवं नशेरियों में हरकंप व्याप्त है। वहीं पकड़े गए सभी लोग गरीब तबके के हैं, सभी देशी शराब का सेवन कर रहे थें। इस कार्यवाई में किसी भी शराब बिक्रेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Post a Comment