Top News

घुसपैठियों को सीमाँचल से निकालकर कर ही दम लेंगे: मोदी

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार को 36 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के साथ-साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तथा पहली कॉमर्शियल उड़ान का शुभारंभ और हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर बिहारवासियों को ऐतिहासिक सौगातें प्रदान कीं। इनमें अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक 111 किमी लंबी नई रेल लाइन, विक्रमशिला - कटरिया के बीच लंबी नई रेल लाइन (26 किमी), अररिया - गलगलिया के बीच कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारंभ, सहरसा - छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी - इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, पीरपैंती (भागलपुर) में 3×800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ, सुपौल और कटिहार जिलों में आई एंड डी एवं एसटीपी कार्य, कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी जोड़ परियोजना


प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विभिन्न जिलों में पेयजल योजनाएं जैसी कई अन्य विकास योजनाएं शामिल हैं. पूर्णिया में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा संबोधन किया. उन्होंने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले मैथिली भाषा में सबको प्रणाम किया और कहा कि यही उनकी असली ताकत है. मोदी ने दीपावली और छठ से पहले गरीबों को मिलने वाले पक्के घरों का जिक्र किया और कहा कि यह मोदी की गारेंटी है। वही उन्होंने राजद-कॉंग्रेस को निशाने पर लेटे हुए कहा कि पूर्णिया और सीमांचल का विकास बिहार की तरक्की के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि जंगलराज के समय सीमांचल ने सबसे ज्यादा मार झेली थी. वही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. आरजेडी और कांग्रेस विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज देश के कुछ राज्यों सहित सीमांचल में डेमोग्राफी गड़बड़ा गई है

जब इसे बचाने के लिए लाल किले से अभियान शुरू किया गया तो कांग्रेस के लोग इन्हें बचाने के लिए यात्राएं निकालने लगे. ये घुसपैठियों के पक्ष में नारे लगा रहे हैं. जो भी नेता घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हें चुनौती देते हुए कहता हूं कि वह चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे. मोदी ने आगे कहा, भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं. घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और इसका सुपरिणाम देश देखेगा। राजद-कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में है। बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी. राजद के शासनकाल में हत्या, बलात्कार व फिरौती का दुष्परिणाम बिहार की महिलाओं ने भुगता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post