दालखोला/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
दालखोला : पितृपक्ष के मौके पर दालखोला बिहारी महिला समिति के द्वारा दालखोला मीठापुर में निशुल्क भोजन का आयोजन किया जा रहा है समिति के अध्यक्ष प्रीति भगत ने कहा इस साल से हम लोग यह कार्यक्रम दालखोला में शुरू किए हैं एवं इस कार्यक्रम में जिन्होंने भी सहयोग दिया है उसका धन्यवाद करते है
समिति के सचिव सिम्मी भगत ने कहा बिहारी महिला समिति हमेशा ही सामाजिक कार्य में आगे रहता है दालकोला शाखा पितृपक्ष का कार्यक्रम इस बार की है और हम उम्मीद करेंगे कि हर साल यह कार्यक्रम होता रहे आज लगभग 350 लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया एवं हर साल इसी तरह का कार्यक्रम करने की इच्छा है
आज के कार्यक्रम में प्रीति भगत, सिम्मी भगत, सोनम भगत, सुमन भगत, रीना भगत, सपना भगत, मंजू चौधरी, प्रभा रानी, मुन्नी चौधरी, रूपम भगत, अनीता भगत, इत्यादि महिलाएं,!
Post a Comment