Top News

पत्नी करती थी किसी ओर से फोन पर बात, फिर एक दिन मिला पति का शव, 4 माह पूर्व ही हुई थी शादी

पूर्णियां पूर्व/सिटी हलचल न्यूज 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी लालबाड़ी वार्ड 46 में एक 23 वर्षीय युवक का शव उसी के ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के औराही एकपरहा निवासी बिट्टू कुमार सिंह के रूप में किया गया है। मृतक लालबाड़ी काली मंदिर वार्ड 44 में अपनी मौसी के घर रह रहा था। वही रहते हुए चार माह पहले लालबाड़ी निवासी गणेश दास की पुत्री कंचन कुमारी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह पटना में मजदूरी करने लगा और पत्नी को भी साथ में रखने लगा।एक माह पूर्व मृतक की पत्नी पटना से बेलोरी लालबाड़ी चली आई। मृतक के मौसा सुनील दास जो पेसे से राज मिस्त्री का काम करता है


ने बताया की बिट्टू को अपनी पत्नी पर किसी और से फोन पर बात करने का शक था। पटना से  सोमवार रात को वह मेरा घर नहीं आकर ससुराल पहूंचा था। मंगलवार सुबह उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने मृतक बिट्टू के गले में गहरे काले रंग के जख्म का निशान देखा। जिससे परिजनों को संदेह हुआ और मृतक के परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दिया। वही मृतक के सास किरण देवी ने बताया कि सोमवार को रात में वह घर आया। हमने कहा खाना खा लिजिए और खाना निकाल कर दिए थोड़ा खाना खाया और कहा खाना ठीक नहीं है। तो हमने सोचा सफर से आया है

थक  गया होगा तो हमने कहा आप सो जाइये, बेटी दामाद को दुसरे कमरे में भेज दिया। देर रात दामाद के फंदे से लटकने की सूचना मिली। अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद आज सुबह परिजनों को सूचना दिया।मुफस्सिल थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके  पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष सुदीन राम के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post