Top News

रूपौली से एक मानसिक रूप से बीमार 37 वर्षीय महिला गायब ,परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

रूपौली से 37 वर्षाय एक मनसिक रूप से विक्षिप्त  महिला बिना बताए घर से 5 दिन पूर्व ही रविवार की शाम  निकल गई है ।जब देर शाम तक घर नही लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की ।लेकिन वह कही नही मिली ।थक हार कर गायब महिला गुड़िया कुमारी के पति राजकुमार ने एक लिखित आवेदन रूपौली थाना में देते हुए पुलिस से गुड़िया को ढूढने की गुहार लगाई है


मौके पर गायब गुड़िया कुमारी के पति राजकुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी पत्नी की मनसिक हालात अधिक खराब होने के कारण वह अपनी माँ के घर रूपौली में ही रहती थी ।समय -समय पर वे लोग रूपौली पहुँच कर चिकित्सकीय जांच करवा कर दवा देते थे ।जब से गुड़िया घर से निकली है उसी दिन से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है

सभी अपने -अपने स्तर से ढूंढने में लगे हुए है ।गुड़िया के ससुराल समस्तीपुर से भी लोग रूपौली पहुँच गुड़िया के खोजबीन में जुटे हुए है।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि आवेदन का पता कर अग्रेतर कार्रवाई करते है

Post a Comment

Previous Post Next Post