Top News

कटाव पीड़ितों की सर्वेदय आश्रम में बैठक, नीतीश कुमार से कटाव रोधी कार्य की मांग

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़ 

कटिहार : गंगा और कोसी नदी के कटाव को लेकर खेरिया तेरी गलियां पत्थर टोला मलिनिया गांव के लोगों ने गुरुवार को सर्वेदय आश्रम परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कटाव पीड़ितों ने एक सुर में सरकार से शीघ्र कटाव रोधी कार्य शुरू करने की मांग की। लोगों ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो दर्जनों परिवारों को विस्थापन झेलना पड़ेगा और हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि नदी की धारा में समा जाएगी


बैठक की अध्यक्षता स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से की। इसमें सर्वसम्मति से एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेली आगमन पर आएंगे, तब एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर कटाव समस्या को सामने रखेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री के स्तर से भी ठोस पहल नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता जिला मुख्यालय तक अपनाने को बाध्य होंगे। वहीं सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post