Top News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल।

 कुर्सेला/सिटी हलचल न्यूज 

कुर्सेला गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कुरसेला प्रखंड के डोमांशी के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने 10 वर्षीय बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान कुरसेला बस्ती निवासी विजय कुमार मंडल की पुत्री बैष्णवी कुमारी के रूप में हुई है


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैष्णवी सड़क किनारे से गुजर रही थी, तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अचानक उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. उज्ज्वल सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी हालत चिंताजनक है। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post