कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा (कटिहार) । प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को एक गरिमामय विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कार्यक्रम पदाधिकारी के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह के रूप में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं नवनियुक्त पदाधिकारी अजय कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों के आलोक में मनरेगा योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी रमनीकांत सूरज को उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि रमनीकांत सूरज ने अपने कार्यकाल में मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस मौके पर कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें शिवशंकर सिंह, कनिष्ठ अभियंता मसरूर आलम, पंचायत तकनीकी सहायक राजीव वर्मा, अवधेश मंडल, रणधीर मालाकार, मनोज कुमार मोदी,व अन्य कोढ़ा के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
Post a Comment