पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज़
पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद पूर्णियां में एकबार फिर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा हैं। यह कार्यक्रम कॉंग्रेस की ओर से आयोजित हैं। 26 सितंबर को होने वाले इस जनसभा में प्रियंका गाँधी भाग ले रही हैं। इसको लेकर कॉंग्रेस पार्टी ने पूर्णियां में पूरी तैयारी शुरू कर दी है। पूर्णियां में होने वाले इस कार्यक्रम की कमान कॉंग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन संभालेगी। वहीं कदवा विधायक शकील अहमद खान, किशनगंज संसद डॉ. जावेद आज़ाद को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है
पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में कोसी-सीमाँचल के सभी जिलों से कार्यकर्ता जुटेंगे। बता दे कि कुछ ही दिन पूर्व राहुल गाँधी की पूर्णियां में वोटर अधिकार यात्रा हुई थी, जिसमे अप्रत्याशित भीड़ जुटी थी। पूर्णियां के कार्यक्रम में प्रियंका गाँधी तो शामिल नहीं हो पाई थी, मगर अन्य जिलों में वे राहुल गाँधी के साथ थी। प्रियंका गाँधी के कार्यक्रम की सूचना के बाद बिहार कॉंग्रेस कमिटी पूरी तैयारी में जुट गई है। 18 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा पूर्णियां में लगना शुरू हो जाएगा
बता दे कि पीएम मोदी ने जिस तरह पूर्णियां के मंच से घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप कॉंग्रेस-राजद पर लगाया हैं, उसका जवाब प्रियंका गाँधी देंगी। वही पूर्णियां से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हैं, इस रैली में उनकी क्या भूमिका होती हैं, यह देखने लायक होगा। पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव को जगह दी गई थी। पप्पू यादव ने भी पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया था।
Post a Comment