पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 35 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए चलाए जारहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा का रेफ़रल अस्पताल रूपौली में आयोजन किया गया ।मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने फीता काट कर उक्त अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ किया ।यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा ।मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग के पहल का सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से सुदूरवर्ती क्षेत्रो में बसे गरीब गुरबे घरों की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा ।जो गरीब परिवार उचित चिकित्सकीय परामर्श के कारण देखते ही देखते गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर न सिर्फ आर्थिक नुकसान उठता था
बल्कि जान भी गंवा देती थी ।जब उन्हें खास कर महिला रोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिलेगी तो वह सही तरीके से समय रहते सावधानी भी बरतने का काम करेगी और उचित ईलाज करवा कर बीमारी से मुक्ति पा सकेगी ।मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान को न सिर्फ जन -जन तक पहुचाये बल्कि अपने -अपने क्षेत्र
गांव ,मुहल्ले की महिलाओं को जागृत कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम से जोड़ कर उचित जांच करवाने में भी मदद करे ।जब एक घर की महिला स्वस्थ होगी तो पूरे घर परिवार की सही तरीके से देखभाल कर घर को खुशहाल और समृद्ध कर लेगी ।मौके पर रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ,अस्पताल प्रबंधक सलीमा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post a Comment