पटना/सिटी हलचल न्यूज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा. रोहतास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पार्टी का असली “मालिक” बताया. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण बूथ अध्यक्ष भी पार्टी अध्यक्ष तक पहुंच सकता है. उन्होंने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर भी बूथ अध्यक्ष से शुरू हुआ था
अपने भाषण में अमित शाह ने राजद और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की राजनीति करते हैं, बिहार के विकास से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को मजबूती दें
वही गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया यात्रा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद शिक्षा, बिजली, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा करना नहीं था, बल्कि यह “घुसपैठिया बचाव यात्रा” थी. शाह ने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोट देने और राशन पाने का अधिकार मिलना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी इन घुसपैठियों के वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
Post a Comment