Top News

पत्रकार मारपीट प्रकरण में राजद ने नीतीश कुमार और जीवेश मिश्रा का पुतला दहन किया

 

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

अति पिछड़ा समाज के पत्रकार दिलीप साहनी उर्फ दिवाकर को बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के द्वारा की गई मारपीट और भद्दी भद्दी मां -बहन की गाली दिये जाने के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सहनी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने विशाल रोषपुर्ण प्रदर्शन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से निकला। नारे लगाते  कार्यकर्ताओं और नेता वीरचंद पटेल पथ होते हुए पटना के आयकर गोलंबर पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री जीवेश मिश्रा का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने  कहा कि अति पिछड़ा समाज के पत्रकार को इंसाफ दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तरह से संकल्पित हैं। बिहार के इतिहास में पहली घटना है कि मंत्री पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पटना से दरभंगा के सिंधवारा थाना जाना पड़ता है


बिहार में किस तरह से सरकार चल रही है इससे ही स्पष्ट होता है। लोकतांत्रिक अधिकारों को किस तरह से कुचला जा रहा है। और नेता प्रतिपक्ष को थाने तक पहुंचना पड़े तो यह दुर्भाग्य की स्थिति है।और नेता प्रतिपक्ष सच और सच्चाई से  लोगों को रूबरू कराते हैं तो भाजपा, जदयू और एनडीए के लोगों को बेचैनी हो जाती है। राष्ट्रीय जनता दल का संकल्प है अतिपिछड़ा समाज को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर एक जुट होकर वैसे लोगों का मुकाबला करेंगे, जो सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने की कार्रवाई में लिप्त है। और जिनकी मंशा अति पिछड़ा समाज के मनोबल को तोड़ने की है वैसे लोगों का मजबूती से मुकाबला किया जाएगा।इस अवसर पर प्रवक्ता एजाज अहमद ने  कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंत्री के बर्खास्तगी और गिरफ्तारी तक इस मुद्दे पर चुप्प नहीं बैठेंगे  और अति पिछड़ा समाज के पत्रकार की लड़ाई को अंतिम दम तक न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे

इन्होंने आगे कहा पूरे राज्य भर में निरंतर आंदोलन चलता रहेगा जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता। इसके लिए सभी को गोलबंद  होने की आवश्यकता है,क्योंकि पत्रकारों की  आवाज को कमजोर नहीं होने देना है।इस अवसर पर राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्रविद्यार्थी, श्री दिनेश पाल, श्री उपेंद्रचंद्रवंशी, श्री संजय बिंद, श्रीमती रेणु साहनी, श्री विक्रम मंडल,नट बिहारी मंडल, नागेश्वर चौहान, रामाश्रय साहनी, चंदन साहनी, नटवर निषाद, राजा रविंद्र निषाद, श्री राजू पंडित, श्री धर्मेंद्र साहनी, उमा बिंद शाहिद सैकड़ो की संख्या में अति पिछड़ा समाज के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post