Top News

जन सुराज पार्टी पंचायत सम्मेलन का करेगी आयोजन

 

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

जन सुराज पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने व पंचायत स्तरीय नेतृत्व के माध्यम से जनता तक सीधा संवाद स्थापित करने के लिए पंचायत सम्मेलन का आयोजन करेगी। पार्टी नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी पंचायतों में इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि पंचायत सम्मेलन का आयोजन दो स्तरों में किया जाएगा


पहले चरण में सभी पंचायत समितियों की समीक्षा एवम पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही जिन पंचायतों में समितियां अस्तित्व में नहीं थी, वहां गठन किया जाएगा। दूसरे चरण में यह समितियां अपने पंचायत के निवासियों के साथ मिलकर सम्मेलन का आयोजन करेंगी।उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष सिंह कुशवाहा को कार्यक्रम का प्रदेश संयोजक बनाया गया है

प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम के समन्वय और संचालन के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम समिति का गठन किया गया है। इनमें 12 प्रमंडल प्रभारियों को विभिन्न जिलों का प्रभार दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post