वाहन चेकिंग करते पुलिस पदाधिकारी।
कोढ़ा/शंभु कुमार
जिला प्रशासन के आदेश पर कोलासी पुलिस के द्वारा प्रतिदिन सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। पहले बिना हेलमेट चलने वाले कई लोग अब सावधानी बरत रहे हैं। हेलमेट पहनकर ही सड़क पर निकलना लोगों की आदत में शामिल होता जा रहा है। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे समझने लगे हैं कि हेलमेट पहनना न केवल नियम है बल्कि उनकी अपनी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है
इसी कड़ी में कोलासी कैंप के सामने एनएच-81 मुख्य सड़क पर कोलासी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस आदि दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान कई वाहन चालकों के कागजात अधूरे पाए गए, जिनका चालान काटकर आवश्यक कार्रवाई की गई
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है। इसलिए अभियान जारी रहेगा ताकि लोग खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकें। साथ ही, यह अभियान लोगों में जिम्मेदार वाहन संचालन की भावना विकसित करने का भी प्रयास है।
Post a Comment