Top News

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे उम्मीदवार, गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

किशनगंज : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया है।गौ मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में गौ रक्षक और भक्तों से मुलाकात की ।किशनगंज शहर के दिगम्बर जैन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाय को हिन्दू समाज अपनी माता मानता है लेकिन केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है


उन्होंने बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान किया ।शंकराचार्य गौ भक्तो का चुनाव प्रचार भी करेंगे।शहर के दिगम्बर जैन भवन में उन्होंने गौ रक्षकों को ही मतदान करने की शपथ दिलवाई।उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है,जो सनातनी राजनीति करते हो

राजनीतिक दल अपने को सनातनी कह रहे हैं।लेकिन उनका आचरण सनातनी नहीं है।इस मौके पर शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ,मनोज गट्टानी,डिंपल शर्मा,कमल मित्तल, डॉ शेखर जालान सहित अन्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post