Top News

पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित विधायक हुए सम्मानित

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

राजकीय पुरस्कार प्राप्त श्री मुकेश नंदन मधुकर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय मंझेली हाट का विद्यालय परिवार के द्वारा गुरुकुल सम्मान समाहरो का आयोजन दिनांक 8/9/25को किया गया!जिसमे विद्यालय परिवार के द्वारा मंझेली पेट्रोल पम्प के पास से श्री मुकेश नंदन मधुकर एवं उनकी धर्मपत्नी और उनके परिवार के सदस्य डाक्टर प्रदीप कुमार!डॉक्टर अमरेंद्र कुमार एवं प्रतिभा कुमारी!के साथ विद्यालय के श्री अरुण कुमार के नेतृत्व दिवाकर कुमार असकॉर्ड टीम के पूरी टीम के साथ पैदल मार्च के साथ जगह जगह सात पॉइंट पर शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे ग्रामीणों के द्वारा भरपूर फूल माला और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया!विद्यालय गेट पर विद्यालय परिवार के द्वारा श्री मधुकर जी के पुरे परिवार एवं मित्र का तिलक एवं पुष्प वर्षा के साथ पुरजोर स्वागत किया गया!गुरुकुल सम्मान 2बजे से प्रारम्भ किया गया जिसमे जिसमे शशिकांत प्रसाद के द्वारा मंच की विधिवत संचालन के श्री मिथिलेश राय मंच अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव के साथ अब्दुश सकुर का समर्थन के साथ मंच का कार्यक्रम प्रारम्भ किया


गया मंच अध्यक्ष के द्वारा श्री मधुकर के प्रथम योगदान आदर्श मध्य विद्यालय बिरोली अंचल रूपोली के प्रधानाध्यापक का श्री सुनीत कुमार के द्वारा जोर दार  अभिभाषण मै मधुकर का कार्य करने की जजवा को सलाम जिन्हे आज राजकीय सम्मान तक पहुंचने का अवसर प्रदान हुवा!एशि करी मै मध्य विद्यालय उथरीपोखरिया सदर मुख्यालय पूर्णिया के द्वारा अपने अभिभाषण मै स्पस्ट कहा गया की श्री मधुकर सर के द्वारा उथरी पोखरिया सदर मुख्यालय मै सबसे सुन्दर और आकर्षक विद्यालय है जितनी भी सुबिधा आज विद्यालय मै है सभी मधुकर सर के करकमलो से किया गया है दीपप्रज्वलित से कार्यक्रम की सुरुवात की गयी एवं दीपप्रज्वलित मन्त्र श्री मति विजय लक्ष्मी शिक्षिका के द्वारा किया गया साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम के लिए तैयार किये गए बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर डांस स्वागत गान गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया जो काफ़ी रोचक एवं आंदायी था जिसे देखने के लिए अभिभावक की बहवाई होती रही!जिसका था इंतजार ओ घरी आयी श्री मुकेश नंदन मधुकर राजकीय सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापक का गुरुकुल सम्मान समस्त विद्यालय परिवार के साथ उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया श्री शशिचन्दन चौधरी

सदर विधायक श्री विजय खेमका!श्रीमती नूतन गुप्ता!प्रखंड प्रमुख जियाउल हक!श्री मिथिलेश कुमार सिंह संपादक सीमांचल उदय!डॉक्टर प्रदीप कुमार मेडी सिटी हॉस्पिटल डारेक्टर!श्रीमती पल्लवी गुप्ता उपमेयर नगर निगम पूर्णिया!राजीव कुमार मिश्रा वार्ड पार्सद सह समाजसेवी!के हाथो श्री मधुकर एवं धर्मपत्नी का पुष्प वर्षा एवं अंगवस्त्र पुष्पगुच एवं स्मृति चिन्ह मेमंटो से सह ह्रदय सम्मानित किया!उपस्थित सभी गन्यमान का स्वागत एवं सम्मान किया गाय जिसमे सदर विधायक!नूतन गुप्ता!जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया!पल्ल्वी गुप्ता!डॉक्टर प्रदीप कुमार!प्रखंड प्रमुख!मिथिलेश सिंह!मिथिलेश राय!राजीव मिश्रा!शशिकांत प्रसाद!सागर दास!परमानन्द प्रसून!दिवाकर कुमार!को विद्यालय परिवार की और से अंगवस्त्र पुष्पगुच स्मृतिचिन्ह मेमेंटो से सम्मान के भेंट की गयी!साथ ही पोषक छेत्र के अभिभावक जिनके बच्चे मध्य विद्यालय से पढ़ कर आज किसी सेवा मै कार्यरत रहकर सेवा प्रदान कर रहे है उनके अभिव्यक्ति और सकारात्मक सोच के लिए श्री मुकेश नंदन मधुकर प्रधानाध्यापक के हाथो सम्मानित किया गया!कार्क्रम श्री मिथिलेश राय की पूरी टीम के साथ नाटक प्रस्तुत की गयी!जो काफ़ी शानदार एवं शिक्षण आधारित था जनता काफ़ी सुर्खियों बटोरी!सम्मान समाहरो मै आये हुवे सभी सम्मानित एवं अभिभावक भोजन का भी लुप्त उठाये!विद्यालय के द्वारा कार्यक्रम के आगाज एवं करी मेहनत के साथ पुरजोर तैयारी एवं सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका श्री मति खुश्बू कुमारी!अब्दुस सकुर!तबस्सुम आरा!श्री अरुण कुमार साह!श्री बिरजू कुमार!md असद!प्रदीप कुमार!विजय लक्ष्मी!नसीमा खातून!मेहरून निशा!आकांशा प्रिया!ज्योति कुमारी!अमृता कुमारी!अकरम हुसैन!मानिता कुमारी!मनोरमा केसरी!कंचन कुमारी!चंद्रकला कुमारी!साबिहा प्रवीण!यास्मीन प्रवीणअविनाश कुमार!समीम अख्तर!सुनीता देवी!फेजुल खातून!रेखा देवी!मानतीजा खातून!रिंकी देवी!गीता देवी!फोगनी देवी सिरापीरा मरांडी!चंद्रशेखर साह!विनोद कुमार के द्वारा आयोजन को सफल बनाया गया!गुरुकुल सम्मान समाहरो आयोजित करने के लिए श्री मधुकर सर धर्मपत्नी एवं श्री मुकेश नंदन मधुकर के द्वारा हार्दिक अभिनन्दन साथ धन्यवाद दिया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post