Top News

धमदाहा ब्लॉक परिसर में बना शौचालय बना भ्रष्टाचार का प्रतीक, अब तक नहीं हुआ उपयोग

 

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज 

धमदाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत लाखों की लागत से बने चार कक्षों वाले शौचालय का उद्घाटन तो बड़े धूमधाम से किया गया, लेकिन इसका उपयोग आज तक नहीं हो सका। शिलापट्ट से साफ है कि यह निर्माण कार्य विधायक फंड से लेशी सिंह द्वारा कराया गया था, लेकिन हकीकत यह है कि यह शौचालय आज तक ताले में बंद पड़ा है


स्थिति यह है कि महिला और पुरुषों को परिसर में मौजूद शौचालय होने के बावजूद झाड़ियों में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। महिलाओं को विशेष रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी गरिमा और सुरक्षा दोनों पर खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक शौचालय नहीं बल्कि सरकारी पैसे की बर्बादी और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। कई वर्षों से बना यह शौचालय अब कूड़े और झाड़ियों से ढक चुका है, जिससे साफ है कि इसकी देखरेख तक नहीं की जा रही है


इस मामले में धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) श्री अनुप कुमार ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है। उन्होंने बताया कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द ताले को खुलवाकर शौचालय को उपयोग में लाने की प्रक्रिया शुरू कराएंगे।सवाल उठता है कि जब शौचालय जनता के लिए नहीं खुला, तो करोड़ों की इस योजना का लाभ किसे मिला? यह मामला जांच का विषय है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post