जोगबनी/सिटिहलचल न्यूज
अररिया। नेपाल में केपी शर्मा ओली का शासन अब खत्म हो गया है. अब देश की कमान सेना के हाथ में होगी. आर्मी चीफ ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि लूटपाट, आगजनी और अन्य गतिविधियों को तुरंत रोकने के लिए बुधवार रात 10 बजे से सेना सभी सुरक्षा तंत्रों को अपने हाथ में ले लिया है. वहीं छात्रों पर गोली चलाने पर भड़के छात्रों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन आग के हवाले कर दिया है.कई सांसद,मंत्री को लोगों ने घर मे घुसकर पीटा है। वही ललितपुर के नक्खु जेल से जन-जेड प्रदर्शनकारियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को जेल ब्रेक कर रिहा करवा लिया है
इसके बाद लगभग 1500 कैदी भी जेल से बाहर आ गए.इसके अलावे महोत्तरी के जलेश्वर जेल से करीब 572 कैदी भाग गए, प्रदर्शनकारियों ने जेल की दीवार तोड़ी. तीसरी वारदात नेपाल की कैलाली जेल में भी हुई, वहाँ से भी सब कैदी फरार हो गए है। वही तीन दिन पहले लगाए गए सोशल मीडिया बैन को कड़ी आन्दोलन के बाद सरकार ने बैन को वापस ले लिया है| नेपाल के युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं| नेपाल सरकार ने आपात कैबिनेट बैठक के बाद संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने घोषणा की कि फेसबुक, एक्स और व्हाट्सएप समेत सभी साइट्स दोबारा चालू कर दी गई हैं
यह फैसला युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के बीच लिया गया है| जिनमें अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है| इस प्रदर्शन की आग जोगबनी सीमा से सटे नेपाल भंसार के समीप मंगलवार को कई वाहनों को जला दिया है एवं जमकर प्रदर्शन किया है| प्रदर्शनकारी में अधिकतर विधार्थी नजर आ रहे है| पुलिस के गोली से मारे गय लोगो की बदला लेने की नारा के साथ के. पी. ओली को गन्दी गन्दी गाली देने की शोर से पूरा माहोल गूंज उठा| जोगबनी सीमा पर एसएसबी एवं थाना पुलिस ने लोगो की सुरक्षा में सतर्क दिखे|
Post a Comment