Top News

सनकी हत्यारे ने युवक को चाकू घोप मार डाला,पहले भी कर चुका हत्या

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां जिले के सदर थाना क्षेत्र के नयाटोला बसंतबाग में नेगड़ा हत्यारा का आतंक हैं। 2 हत्या पहले करने के बाद आज तीसरी हत्या करके फिर फरार हो गया हैं। हत्यारा एक पैर से विकलांग हैं, फिर भी उसका खौफ पूरे मोहल्ले में है। सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग में दुखो शर्मा नाम के एक सनकी हत्यारे ने अपने ही मोहल्ले के एक युवक राजा मरांडी नाम के एक युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी


हत्या करने के बाद काफी देर तक मोहल्ले में वह घूमता रहा, मगर किसी ने पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई।हत्या की खबर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे लेकर मोहल्ले के लोगो का बयान कलमबद्ध किया। वही हत्यारा नहीं पकड़े जाने से मोहल्लेवासी खौफजदा हैं। इससे पहले भी कई लोगो को वह मारने की कोशिश कर चुका हैं, मगर पुलिस कोई ठोस कार्यवाई उसपर नहीं की हैं, जिस वजह से आज फिर एक हत्या की घटना को अंजाम दे दिया

नेंगड़ा हत्यारा अपने ही परिवार के सदस्यों पर भी कईबार हमला कर चुका हैं। हत्या के बाद जेल से छूटने के बाद नेंगड़ा का आतंक इतना बढ़ गया कि कोई डर से कुछ नहीं बोलता हैं। पुलिस को चाहिए कि जल्द ऐसे लोगो को गिरफ्तार करें, ताकि फिर आगे किसी घटना को अंजाम नहीं दे सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post