Top News

घर से निकाले जाने से नाराज बेटे ने पिता की 10 लाख की सुपारी दी, 4 शूटर गिरफ्तार

 

कटिहार/सिटिहलचल न्यूज

कटिहार से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहाँ प्रेम विवाह करने और जायदाद से बेदखल करने पर खुद उसके बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की सुपारी दे दी । इस मामले में पुलिस ने 4 शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह हत्या की डील दस लाख रुपये मे हुई थी। कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कटिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई मे तीन सुपारी किलर जो कटिहार जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है


उसको गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मो० फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम का अपने पिता एवं भाई से प्रेम विवाह के कारण गहरा मतभेद था। परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया था तथा जमीन-जायदाद से बेदखल कर दिया था। साथ ही साथ पुलिस ने इस कलयुगी पुत्र को अपने ही पिता की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है

वहीं गिरफ्तार कॉन्ट्रैक्ट किलर के पास एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है, फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले चारो आरोपी को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post