देवघर जिले के मधुपुर स्थित राजबाड़ी रोड पर सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। करीब छह की संख्या में अपराधी हथियारों से लैस होकर HDFC बैंक में घुसे और बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया।जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12:45 बजे दो अपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक मे दाखिल हुए। उनके पीछे चार और साथी आ पहुंचे
बैंक में घुसते ही उन्होंने हथियार के बल पर मोबाइल फोन छीन लिए और ग्राहकों व स्टाफ से मारपीट की।करीब 20 मिनट तक बैंक के अंदर आतंक मचाने के बाद अपराधी लाखों रुपये नगद और जेवरात लूटकर फरार हो गए। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की लूट हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है
कि लूटी गई कुल राशि का सही आंकलन अभी किया जा रहा है।पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल हैं।
Post a Comment