Top News

उत्पाद टीम ने ब्लॉक चौक के पास से 720 लीटर शराब किया जब्त

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

उत्पाद टीम ने सोमवार को ब्लॉक चौक से 720 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी सुजीत बारोई बंगाल से शराब ला रहा था ।जब्त शराब एक पीकअप वाहन से  ले जाया जा रहा था। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर  उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में की गई।शराब को बंगाल के सिलीगुड़ी से ब्लॉक चौक , कोचाधामन के रास्ते अररिया ले जाया जा रहा था।जिसे अररिया में किसी के पास डिलेवरी दी जाने वाली थी।उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम बंगाल सीमा के पास वाले रास्ते में निगरानी बरतने लगी


तभी बंगाल की ओर से अंदर के रास्ते से एक पीकअप वाहन ब्लॉक चौक से गुजर रही थी।उत्पाद टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक हैदर अली ने अपनी टीम के साथ वाहन के चालक को रुकने का इशारा किया।लेकिन वाहन चालक फरार होने की फिराक में था।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।वाहन व आरोपी को उत्पाद थाना लाया गया।उत्पाद थाना में भी जब वाहन की अच्छे से तलाशी ली गई तो।पकड़े गए आरोपी ने उत्पाद विभाग को पूछताछ में बताया की वह शराब की डिलीवरी किसी व्यक्ति को देने वाला था।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब बेचने व पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में उक्त कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है

27 लीटर विदेशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार 

उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की शाम को अलग अलग स्थानों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान में 27.7 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।शराब स्कूटी से बंगाल से लाया जा रहा था जांच के दौरान तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपी अश्विनी कुमार व प्रमोद कुमार सहनी को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post