मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज
मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल रंगपुरा के विपरीत दिशा में स्थित पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत की खबर प्रकाश में आया है । घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुनि सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव की पहचान 45 वर्षीय बुद्धि ऋषि पिता बिशन ऋषि के रूप में पहचान हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ विगत कई वर्षों से पोखर की देखरेख करता है
रविवार की रात मछली मारने के दरम्यान बुद्धी ऋषि का पांव फिसल गया । जिससे वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई । सुबह पशुपालक जब खेत मवेशी चरा रहे थे तो मृतक का शरीर पानी में तैरता देख ग्रामीणों को बताया । जिसके बाद पूरे गांव में मौत की खबर से मातम पसर गया ।
Post a Comment