Top News

दुर्गा पूजा को लेकर अनगढ़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बैसा/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : अनगढ़ थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष विकास कुमार, सी ओ - गोपाल कुमार , रौटा थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष - सिकन्दर आलम उर्फ दारा, सरपंच प्रतिनिधि मो बिलाल, सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, समाज के सम्मानित नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने भी हिस्सा लिया


बैठक की अध्यक्षता करते थानाध्यक्ष - विकास कुमार ने पूजा स्थलों की सुरक्षा, आगंतुकों की संख्या पर नियंत्रण और सामुदायिक सहयोग पर चर्चा की। पूजा के दौरान शांति और सौहार्द को लेकर सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा समितियों का लाइसेंस ताजा करना पड़ेगा

श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूजा समिति के सदस्यों को वोलेन्टियर रखने के निर्देश के साथ पूजा पंडाल परिसर एवं आस पास विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया गया। डीजे पर प्रतिबंध के साथ ही सभी दुर्गा पूजा आयोजन समिति से विसर्जन तक की जानकारी प्रशासन को देने की बात कही गई। किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post