Top News

मुफस्सिल थाना में दुर्गा पूजा को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक।

बैठक में उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि समाजसेवी

पूर्णियां/पूर्व राजेश यादव 

पूर्णियां: दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने किया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ ज्योति शंकर, बीडीओ शैलेश कुमार केशरी, सीओ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, जिला पार्षद राजीव सिंह, उपप्रमुख ललन सिंहा मौजूद थे। एसडीपीओ ज्योति शंकर  ने  कहा कि मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य होगा पूजा व कार्यक्रम को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है, एवं प्रतिमा विसर्जन के समय वीडियोग्राफी करने की बात कही गई


वहीं बीडीओ सैलेश कुमार केशरी ने कहा अश्लील गानों एवं नाच गाना पर पाबंदी रहेगी उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने अपने कार्यकर्ता को आईडी कार्ड बनाकर दें एवं डीजे पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की तुरंत  मुफस्सिल थाना को सूचना देने की बात कही गयी। बैठक में पूजा समिति सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने लोगों से दुर्गा पूजा शांति वातावरण में मनाने की अपील की उन्होंने  बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि  मूर्ती विसर्जन सुनिश्चित जगह और निश्चित समय पर ही करना आवश्यक होगा

वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसे असामाजिक तत्वों से शक्ति से निपटा जाएगा।  बैठक में राजीव सिंह ,शोभेलाल यादव, डोमन राम,मुखिया दिलीप चौहान, गुलाम हजरत अली, मदन लाल मंडल, शंकर मेहता, मनोज कुमार मोनू, मोहम्मद सऊद, मोहम्मद अख्तर, प्रदीप साह आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post