मधेपुरा : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की शाम आगामी दुर्गा मेला को लेकर पूजा समिति एवं प्रखंड प्रशासन एवं स्थानीय बुद्धिजीवी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया पूजा समिति के सचिव सूर्य कुमार पटवे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 22 सितंबर से शुरू होने वाली नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना के साथ माता के मंदिर में प्रत्येक दिन महा आरती करने का प्रस्ताव लिया गया प्रत्येक दिन रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन के आयोजन करने का भी बात कही गई कलश स्थापना के साथ लगातार 9 दिनों तक चलने वाली मां आरती तथा 5 दिनों तक आयोजित
होने वाली भव्य मेला के आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर चंदा वसूली के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है साथ ही मेला के दौरान चार रात नाटक मंच और पुरुष नृत्य कलाकारों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम आयोजित करने तथा कार्यक्रम और मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल रोशनी लाउडस्पीकर पर जल शौचालय अग्निसाक मैन मेडिकल सहित अन्य सारी व्यवस्था पर विचार स्वीकार किया गया मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए
रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं को पित्त नाथ करने की बात कही गई मौके पर अंचल अधिकारी शशिकांत यादव, एस आई सुद्दू कुमार ,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका , मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, बिंदेश्वरी पासवान, महावीर अग्रवाल ,सत्येंद्र नारायण मेहता, पूर्व मुखिया श्रवण पासवान,चमन लाल मेहता ,राजकिशोर पासवान ,अमित कुमार, मिंटू पासवान, जयप्रकाश मेहता आदि मौजूद थे
Post a Comment