Top News

पूर्णिया अपर समाहर्ता रवि राकेश सहित चार सदस्यीय टीम ने पूर्णिया अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

पूर्णियां/राजेश यादव 

पूर्णिया जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को अपर समाहर्ता (एडीएम) रवि राकेश के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने परिमार्जन, दाखिल-खारिज, एलपीसी, नामांतरण तथा अन्य राजस्व संबंधी मामलों की विस्तृत जांच की। अपर समाहर्ता रवि राकेश के साथ टीम में वरीय अधिकारियों और कर्मियों को भी शामिल किया गया था। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों, लंबित आवेदनों और निपटान की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। विशेष रूप से परिमार्जन व दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों में आम लोगों द्वारा लगाए जा रहे देरी के आरोपों की भी जांच की गई


निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद आम जनता और आवेदकों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। टीम ने अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्य-संस्कृति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अपर समाहर्ता रवि राकेश ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है

और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी महोदय को लगातार यहां की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज टीम गठित कर जांच किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपने की बात कही। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अंचल कार्यालय में सुधार होगा और आम जनता को समय पर सेवाएं मिलेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post