Top News

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काम कर रहे मजदूर को स्कार्पियो ने कुचला, 2 की मौत

कटिहार/सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान भीषण हादसा हुआ है। सड़क किनारे बेरिकेट कर रहे 2 मजदूर को  एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उड़ा दिया। जिससे दोनों मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान की हैं। मृतक की पहँचान मो.हनीफ (48 वर्ष) मो.गुलजार (24 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि समेली प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर लगभग 40 मजदूर सड़क के दोनों ओर रात्रि में बेरिकेट बाँधने का काम कर रहे थे


सुबह लगभग 4 बजे के आसपास ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे काम कर रहे दोनो मजदूर को उड़ा दिया। धक्का लगने के बाद दोनों मजदूर हवा में काफी ऊपर उछल गए और सड़क पर जा गिरे। जिसके बाद स्कार्पियो दोनो को कुचलते हुए भाग गई। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना से गुस्साए मजदूरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। जिसके बाद पूर्णियां-बरौनी मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुँच मजदूरों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और आवागमन को चालू किया। लगभग 2 घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम कर मृतक साथी के मुआवजे की माँग करते रहे। दोनो मृतक आपस मे चाचा भतीजा हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया हैं। बता दे कि कटिहार साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली आने वाले हैं, जिसको लेकर यह पूरी तैयारी चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post