चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : दुर्गा पूजा के दौरान सभी मेला कमिटी को अनिवार्य रूप से प्रशासन के द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा मेला पंडाल में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाना अनिवार्य है जबकि सीसीटीवी कैमरा के अलावे मेला के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उक्त बातें एसडीम पंकज कुमार घोष ने चौसा और फुलौत थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पंकज घोष ने किया उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक लाइसेंस में दिए गए सभी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे। बैठक में उपस्थित एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि मेला के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की पहली नजर है
जबकि थाना अस्तर से विभिन्न जगहों पर लगातार गस्ती को बढ़ाया गया है उन्होंने प्रभारी थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान, विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास पूजा और संध्या आरती के दौरान विशेष रूप से नजर रखते हुए गश्ती करे जबकि मेला में और असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा और अविलंब कार्रवाई करें।वहीं मद्य निषेध विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और लगातार अपना काम कर रही है सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौसा प्रखंड कुल 09 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित और 04 जगहों पर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। जिसमें सार्वजनिक दुर्गा स्थान चौसा,कलासन गोठ,कलासन बाजार,धुरिया दियारा, लौवालगान,भटगामा, खोपड़ियां, भिट्ठा,चिरौरी में प्रतिमा स्थापित की जाती है जबकि लौवालगान,चंद्रसुरी टोला,पैना,चिरौरी पर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है।में दुर्गा पूजा आयोजित होगी
सभी मेला स्थलों पर मेला कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मेला स्थल पर आयोजन कमेटी मंदिर से लेकर मेला मेला कमेटी को मेला परिसर में समुचित रौशनी, पेय जल, शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा एमौके पर बीडीओ बृजेश कुमार दीपक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष सुद्दू कुमार, बिजली जेई राजीव रंजन,मेला अध्यक्ष अनिल मुनका, सूर्य कुमार पटवे, जेडीयू अध्यक्ष मनोज प्रसाद मंडल,शाहजहां, सीमा गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ़ धक्का यादव, अनिल पोद्दार, नवल किशोर जायसवाल, मुखिया पप्पू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,संजू गुप्ता, गोपाल यादव, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, मनोज पासवान, मनोज यादव सहित अन्य ग्रामीण पुलिस एवं फायर बिग्रेड कर्मी मौजूद थे।
Post a Comment