मधेपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-58 स्थित सहनी चौक के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी में एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान मार्बल हाउस के संचालक निरंजन साह पर एक बदमाश ने गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूकने से गोली उनकी बेटी पार्वती कुमारी के सिर में जा लगी। घटना के वक्त पार्वती घर से पानी लेकर दुकान की ओर आ रही थी
गंभीर रूप से घायल बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से पुरैनी सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पार्वती की मौत हो गई।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-58 को जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिनाश कुमार और थाना अध्यक्ष राघव शरण ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया
करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। खासकर व्यापारी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।एसडीपीओ अभिनाश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Post a Comment