Top News

मुरलीगंज हाट बाजार में आगजनी, चार दुकानों में लाखों का नुकसान

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : शहर के वार्ड संख्या आठ स्थित गुदरी हाट में गुरुवार के रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात करीब 10 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो किराना और दो सब्जी दुकानों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आगजनी में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है


आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर मुरलीगंज प्रशासन एवं दमकल की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकानदारों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग से प्रभावित दुकानदारों में किराना व्यवसायी प्रमोद शाह और सुनील शाह, वहीं सब्जी दुकानदार राजेश पोद्दार और शंभू पोद्दार शामिल हैं। सभी का कहना है कि उनकी मेहनत की पूरी कमाई इस हादसे में जलकर राख हो गई

पीड़ित दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। वहीं लोगों ने दमकल विभाग और प्रशासन की तत्परता की सराहना की, जिसकी वजह से आग पर समय रहते काबू पाया गया और एक बड़ी घटना होने से टल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post