पटना/सिटी हलचल न्यूज
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में धानुक न्याय अधिकार महासम्मेलन मंच के अध्यक्ष श्री गौतम कुमार प्रीतम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि धानुक समाज अपने सामाजिक और राजनीतिक पहचान के लिए एकजुट होकर कार्य करें, और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ करें। इन्होंने कहा कि संगठन से ही शक्ति और ताकत मिलती है
और संगठन की मजबूती के लिए सभी लोग एकजूट होकर कार्य करें। श्री मंडल ने आगे कहा कि 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने छल, प्रपंच और धोखा से धानुक समाज को ठगा है। आपके नेतृत्व और हिस्सेदारी को कमजोर किया है। आप सभी को ये समझने की आवश्यकता है, नीतीश सरकार ने आपके साथ अन्याय किया है। आपको राजनीतिक रूप से कमजोर किया गया। इन्होंने आगे कहा कि लालू जी के कार्यकाल में गरीबों, शोषितों, वंचितों और अतिपिछड़ा समाज को न्याय और सम्मान की नजर से देखा जाता था
वर्तमान में बिहार में जो डबल इंजन सरकार चल रही है ये सुशासन की सरकार तो कहलाती है लेकिन सबसे अधिक दुर्गति अति पिछड़ा समाज के लोगों की हो रही है। इस मान सम्मान को मजबूती प्रदान करने के लिए आने वाले समय में तेजस्वी जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाने में धानुक समाज अपनी महती भूमिका निभाएं।
Post a Comment