Top News

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम

 

चौसा/अंसार आलम 

मधेपुरा : चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियॉं में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/ स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) - 2025 कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मृत्युंजय कुमार व मो० शाहनवाज की अध्यक्षता में एवं अंचलाधिकारी चौसा श्री शशिकांत यादव, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अमर कुमार व स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार की उपस्थिति में किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अमर कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा - 2025 का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है


इसका थीम स्वच्छोत्सव है जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल प्रदान किया जाना है जो स्वच्छता जन भागीदारी एवं सामूहिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा व  पर्यावरण अनुकूल बनाने पर केंद्रित है.श्री अमर कुमार द्वारा स्वच्छता ही सेवा - 2025 के अंतर्गत विविध गतिविधियों का तिथिवार कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई.मौके पर बच्चों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेजी लाना है

यह गांव के स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विरासत कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता अभियान है.इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार, दीपक कुमार, गोविन्दा कुमार, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, शिल्पी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, नविता कुमारी, जीवन ज्योति पासवान मो० जियाउल हक, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, मो० अजहर उद्दीन एवं विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं सोनम कुमारी, आंचल कुमारी, कोमल कुमारी, तनुजा सक्सेना, मिस्टर कुमार, आदित्य कुमार, प्रवेश कुमार, रिमझिम कुमारी व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post