Top News

नल जल की सुविधा से वंचित हैं ग्रामीण जल चौपाल में उठा शुद्ध पेयजल नही मिलने की बात

चौसा/अंसार आलम

मधेपुरा : चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी,पैना,मोरसंडा सहित अन्य पंचायत में जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वही शुक्रवार को चौसा पूर्वी में जल चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस मौके पर पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जल गुणवत्ता की जांच कर और लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व से अवगत कराया गया.वहीं अभिषेक कुमार ने अलग-अलग जल स्रोतों से पानी के नमूने लेकर मौके पर ही जांच की और बताया कि दूषित जल के सेवन से डारिया, हैजा, टाइफाइड सहित अन्य बीमारी फैलती है.उन्होंने कहा कि हेड पंप को चापाकल के आसपास स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यकता है


और खुले में सौच से परहेज करना चाहिए इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जल की गुणवत्ता को लेकर अपनी समस्या भी रखी वहीं मनीष कुमार,अजय कुमार मंडल ने बताया कि वार्ड नंबर 13 में नल जल योजना आधी अधूरी पाईप लाइन किया गया है.जहां लगी हुई है वहां शुद्ध जल के लिए नसीब नहीं है.एवं आधी अधूरी पाइपलाइन की गई है. पंप ऑपरेटर को बोला जाता है.तो कहा जाता है कि नल जल की संवेदक की मनमानी से कुछ गड़बड़ी हुई है सोख्ता का आभाव है,पीएचईडी के एसडीओ को बार बार सिकायत करने के बाद भी कुछ सुनवाई नहीं हो सका

जिससे की  सुधार कर शुद्ध पेयजल दिया जाएगा.वार्ड नं 13 के पंप आपरेटर सपना कुमारी ने बताया की सोख्ता का आभाव है.पाईप लाईन नही किया गया है सालो साल मानदेय नहीं मिला है.संवेदक व विभाग के जे ई और एसडीओ को बार बार सिकायत करते करते परेशान हो गए लेकिन कुछ सुनवाई नही कि गई.वही मौके पर पंप ऑपरेटर अरुण चौधरी,मनीष कुमार,पार्वती देवी,सुनील कुमार मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post